बहला फुसला कर किशोरी को भगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,बच्ची को सुरक्षित उनके माता पिता को सौंपा
दुर्ग। नेवई पुलिस ने सालों से लापता किशोरी का पता लगाकर उन्हें सुरक्षित उनके मां-बाप के पास पहुंचाया है। माता पिता को देखते ही बच्ची उनके गले से लगकर रोने लगीं। पुलिस ने इन मामलों में अलग-अलग टीम गठित कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और 4, 6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनको 08 दिसंबर की शाम न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि 14 सितंबर 2019 को रिसाली बस्ती के रहने वाले पिता ने अपनी नाबालिग लड़की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस अपने मुखबिर को अलर्ट कर जांच कर रही रही थी। पुलिस को आरोपी बार-बार चकमा देकर बच्ची के साथ दूसरी जगह भाग जा रहा था। इसे लेकर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी राजनांदगांव जिले के ग्राम-लालपुर में देखा गया है। पुलिस ने तुरंत वहां घेराबंदी करके आरोपी सालिक राम उर्फ सतीक मारकंडे 30 वर्ष के कब्जे से लड़की को बरामद किया। इसके बाद बच्ची को सुरक्षित उनके माता पिता को सौंपा गया।

