रंग छत्तीसा के कलाकारो ने दर्शक से खुब ताली बटोरी,मुख्यमंच पर प्रतिदिन हो रही है राज्य स्तरीय कलाकरों की प्रस्तुति
राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला मे मुख्यमंच पर प्रतिदिन राजकीय गीत अरमा पैरी की धार से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरुआत हो रही है। उसके पश्चात प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकरों की प्रस्तुति हो रही है। सोमवार को लोक कला मंच हरेली के टिकेन्द्र वर्मा की प्रस्तुति रही। जिसमें उन्होने – जथे बइहा…, रापा कुदारी के पूजा करबो…, हरियर हरियर पहिने हे लुगड़ा धरती… गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही हास्य प्रहसंग प्रस्तुत किया। रंग छत्तीसा के कलाकारो ने सरस्वती वंदना से शुरूआत जय बोलो जय बोलो नारायण… गीत के माध्यम से की। इसके बाद गणपति के चरण मनाबो… सांझ के बेरा जाबो डोंगरी तीर… मटके मोर आंखी, लचके मोर कनिहा…. जैसे गीतों से दर्शक से खुब ताली बटोरी। अंत में कलाकारों का सम्मान केन्द्रीय समिति के सदस्य, पत्रकारा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन निरंजन साहू, मनोज सेन, रुपा साहू, महेन्द्र मालवीय के द्वारा किया गया।