मीना बाजार में क्राफ्ट बाजार की रौनक देखते ही बन रही है
राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला के मीना बाजार में लगे क्राफ्ट बाजार की रौनक देखते ही बन रही है। एक ही स्थान पर कास्ट के बने आकर्षक टोकरी, पेन स्टेण्ड, कुर्सी, सोफे, चुड़ी, फ्लावर व खाद्य सामग्री का स्टाॅल लगा हुआ है तथा यहां लगे एक से बढ़कर एक झूले लोगों को स्वतः अपनी ओर आकर्षित करती नजर आ रही है। नागपुर से आए तेजराम ने बताया कि वह भी पूजा थाली कवर का स्टाॅल लगाए हुए है। जिसमें बहुत ही सुंदर रंगों के थाली कवर को अपनी दुकान में रखे हुए है। उन्होंने बताया कि यह थाॅली कवर ऊनी धागे से मषीन द्वारा तैयार किया जाता है। यह छूने में बहुत ही साफ्ट था, इसका कलर बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा था। इनके पास थाली कवर के अलावा गेट झालर भी लगा हुआ था जो बहुत ही आकर्षक दिखाई दे रहा था।