चारामा के पास चावड़ी में कार जली हालात में मिली, हादसा या हादसे का रूप देने की कोशिश, लोगों में रहा चर्चा का विषय
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। चारामा क्षेत्र के ग्राम चावड़ी में बुधवार देर रात एक कार के पेड़ से टकराने से कार में भीषण आग लग गई आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। जबकि इस कार में सवार पति-पत्नी व दो बच्चे इस हादसे के बाद से गायब है जिससे पुलिस व परिवार हैरान है आखिर हादसा के बाद से ये सभी कहां गायब हो गये है।
पुलिस के अनुसार कार पखांजूर निवासी समीर सीकदार की बताई जा रही है जोकि अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ धमतरी के तरफ से वापस अपने निवास पखांजूर लौट रहे थे घटना के बाद से कार में सवार चारों की अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाई है कार में सवार चारों लोग घटना के बाद से लापता बताए जा रहे हैं उनका मोबाइल कार में जले अवस्था में पाया गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समीर सिकदार किसी काम से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ धमतरी गए हुए थे जहां से देर रात पखांजूर वापसी के दौरान उनकी कार पेड़ से टकरा गई जिससे कार बुरी तरह से जल गई घटना कैसे हुई है अब तक साफ नहीं हो पाया है क्योंकि चारामा से पूरी रोड रात में पूरी तरह से सुनसान हो जाता है मार्ग से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी की चावड़ी के आगे कोई कार बुरी तरह से जल रही है जिसके बाद चारामा पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो कार में कोई नहीं था वही कार में एक जला हुआ मोबाइल पाया गया है पुलिस ने छानबीन कर परिवार का पता लगाया और परिवार को लोगों से पूछताछ की गई परिवार के लोगों ने बताया कि समीर अपने परिवार के साथ धमतरी की ओर से वापस पखांजूर लौट रहा था रात करीब 10 बजे मोबाइल में घरवालों से बात भी हुई है जब सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो सभी परेशान थे। जिसके बाद चारामा पुलिस से परिवार को सूचना मिली कि उनका कार दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। घटनास्थल के आसपास पूछताछ की गई लेकिन कार के आसपस किसी व्यक्ति के जलने का कोई सबूत नहीं मिला।
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि forensic team की सहयोग ली जा रही है वहीं कार में उनका मोबाइल जला हुआ मिला है जिसके कारण उनको ढूढने में दिक्कत हो रही है हालांकि पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित कर लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। इस मामले को लेकर चारामा क्षेत्र में कई तरह के अफवाहें भीउड़ रही है।