The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ पुलिस का दोहरे चरित्र हुआ उजागर महात्मा गांधी को गाली देने पर हिन्दू संत पर एफ आई आर दुसरो की गाली पर मौनव्रत भारी हंगामे के बाद दिया जाता है जांच का हवाला

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। जिला भाजयुमो ने कहा की छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी दबंगई  दिखाते हुए अन्यत्र राज्य में सारे नियमों को ताक में रखकर किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी कर रातों-रात उसे ले आती है और दूसरी ओर जब उसी अपराध पर किसी और व्यक्ति पर कार्रवाई करने की बात आती है तो छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ पैर फूल जाते हैं।ऐसी घटना तब सामने आया जब महात्मा गांधी पर एक हिंदू समाज से संबंधित संत ने धर्म सभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की तो रातों-रात प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और पुलिस का स्वाभिमान जाग उठा और तुरंत एफ आई आर की कार्यवाही कर उसे अन्यत्र राज्य से सारे नियमों को ताक में रखकर गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाकर जेल में डाल दिया गया। पर दूसरी ऐसे ही अनेकों सभा में बहुजन क्रांति मोर्चा से जुड़े और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष  वामन मेश्राम यहां वहां पूरे देश में घूम घूम कर महात्मा गांधी के लिए अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करते रहते हैं। और जब भाजयुमो धमतरी ने पुलिस थाने में इस पर एफ.आई.आर लिखाने की बात कही तो प्रशासन टालमटोल करने लगी और घटना यहां की नहीं है घटना सोशल मीडिया की है ऐसे बेतुके तर्क देने लगी जबकि नंद कुमार बघेल द्वारा उत्तर प्रदेश में जाकर श्रीरामचंद्र पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला जब सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ तो यही छत्तीसगढ़ की पुलिस ने आज के तमाम जिलों के थानों में उन पर एफ.आई.आर करने की जहमत उठती है क्योंकि मुख्यमंत्री को पता था, कि अगर उनके पिताजी उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार होते हैं तो कानून अपने ढंग से काम करेगा और उन्हें बचाने के लिए राज्य भर में एफ.आई.आर. करवा कर उन्हें छत्तीसगढ़ में जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। जबकि पिछले 2 साल से तमाम थानों में उन्हीं नंद कुमार बघेल पर कार्रवाई करने के लिए कई शिकायतें गई है पर पुलिस विभाग इस कार्रवाई से बचती रही क्योंकि मामला मुख्यमंत्री के पिताश्री का है। उक्त अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी  ने कहा कि एक महात्मा गांधी देश के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम के हस्ताक्षर रहे है उनका सम्मान पूरा देश करता है और उनके अपमान को देश के अपमान के रूप में देखा जाना चाहिए परंतु छत्तीसगढ़ राज्य की भुपेश सरकार उनके अपमान पर दोहरा रवैया अपनाती है अगर कालीचरण महाराज पर कार्यवाही उचित है तो वामन मेश्राम पर भी कार्यवाही होनी चाहिए पुलिस कहती है घटना यहां की नही है तो नंद कुमार जी के दूसरे राज्य में दिए बयान पर कार्यवाही की गई थी हमने अधिकारियों से बात की है उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है कार्यवाही नही हुई तो युवामोर्चा उग्र आंदोलन करेंगी। जिलामहामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस पालतू तोते के समान व्यवहार कर रही है उसकी भाषा राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ता जैसी है पूरे देश मे घूम घूम कर लोकतांत्रिक मूल्यों का हवाला देने वाली कांग्रेस छत्तीसगढ़ में एफ.आई.आर का उद्योग खोललरा बैठी है। आगे चर्चा करते हुए जिलामहामंत्री चेतन साहू ने कहा कि अगर कोई हिन्दू साधु संन्यासी महात्मा गांधी पर टिप्पणी करे तो उसे जेल में ठूसकर उसपर कार्यवाही की जाती है और उन्ही महात्मा गांधी को अगर कोई दूसरा गाली दे तो मौन धारण कर लिया जाता है। राज्य की सरकार और पुलिस लगातार सिर्फ हिंदुओ को प्रताड़ित करने का काम कर रही है पर भाजयुमो अपने राष्ट्र की संस्कृति धर्म के वाहक संतो और मूल्यों की रक्षा के लिए सड़कों पर संघर्ष के लिए हमेशा ततपर है और रहेगी।
उक्त प्रदर्शन में प्रमुख प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक महेंद्र पंडित , भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजेमोटवानी, महामंत्री द्वय चेतन साहू, रंजीत साहू पार्षदगण सुशीला तिवारी, श्यामा साहू, प्राची सोनी,देवेश अग्रवाल, रिक्की गंगवानी, नामदेव राय रिंकू सेन, वीरेंद्र साहू, गोपाल साहू, सूरज शर्मा, भागवत साहू, प्रिंस जैन, प्रतीक सोनी, शुभांक मिश्रा, अभि शर्मा, डोमेन्द्र साहू, निरेश, देवेश साहू निक्कू शर्मा, नीरज साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *