वाहन खड़ी कर ड्राइवर बना रहा था खाना,अज्ञात चोर हाइवा लेकर हो गया फरार,थाने में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के सीलतरा के पास खड़ी हाइवा वाहन को किसी ने चोरी कर लिया।मामले की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविंद राय पिता समारू राय उम्र 52 साल स्थाई पता ग्राम टडवापोंजिया थाना कोपा जिला छपरा बिहार हाल पता लेगबो लजिस्टिक कंपनी सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ड्राइवरी का काम करता हैं। वाहन हाईवा 12 चक्का जो चंद्रशेखर वर्मा के नाम से पंजीकृत है जिसे वह पिछले 2 माह से चला रहा है। 23.06.2022 को रात्रि करीबन 8:00 बजे उक्त हाईवा को A-1 पेट्रोल पंप के पास सिलतरा में खड़ी कर वहीं पर कुछ दूरी पर अपने ड्राइवर साथियों के साथ खाना बनाने के लिए बर्तन धो रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हाईवा 12 चक्का क्रमांक CG13 LA 5372 ट्रक कीमती 600000 रुपये को किसी ने चोरी कर लिया। घटना की सूचना उसने वाहन मालिक को दिया। इसके बाद उक्त हाईवा का आसपास व अन्य जगह पता तलाश किए नहीं मिलने पर आज दिनांक 24.06.2022 को पुलिस चौकी सिलतरा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।