त्रिवेणी संगम के लुक ने पर्यटकों को किया प्रभावित
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । छत्तीसगढ़ के प्रयागराज त्रिवेणी संगम नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण संगम का लुक देखते ही बन रही है। पर्यटक यहां आकर काफी प्रसन्न हो रहे हैं और उनकी खुशी का ठिकाना लेने वाले सेल्फी से पता चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सावन लगते ही संगम में बाढ़ का नजारा ने काफी प्रभावित किया जैसे ही जलस्तर कम हुआ उसके बाद तो नदी की सुंदरता और देखते ही बन रही है। उल्लेखनीय है कि संगम में लक्ष्मण झूला बनने के बाद गरियाबंद जिला एवं धमतरी जिला दोनों क्षेत्र से लोग बड़ी संख्या में महादेव का दर्शन करने के लिए उपस्थित हो रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक एवं दर्शनार्थी हर हर महादेव का जयघोष करने के लिए उपस्थित हो रहे हैं सुबह शाम आरती से शिवमय माहौल बन रहा है। बताना होगा कि तीन नदी के संगम पर प्रसिद्ध पंचमुखी कुलेश्वर नाथ महादेव का मंदिर छठवीं शताब्दी में बना हुआ उत्कृष्ट उदाहरण है। मंदिर के महामंडप पर शिलालेख उत्कीर्ण है जिससे छत्तीसगढ़ के इतिहास की जानकारी मिलती है। आज दिन गुरुवार को प्रयाग नगरी ने आकर्षक रूप ले लिया था। जिससे पर्यटक एवं दर्शनार्थी कॉफी प्रभावित होते रहे।