अभद्र टिप्पणी के विरोध में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का भाजपाइयों ने किया पुतला दहन
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय, अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन कांकेर द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया के नेतृत्व में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । पुतला दहन पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने बेवजह भारत के लोकप्रिय व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आर एस एस के बारे में अशोभनीय व गैरजरूरी टिप्पणी की है, जिसके विरोध में पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पाकिस्तान व पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया। साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दी कि की देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार के अभद्र टिप्पणी असहनीय व निंदनीय हैं ।बिलावल भुट्टो के इस टिप्पणी पर भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो को उसी समय लताड़ लगाते चेतावनी दी है ।इस पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, देवेंद्र भाऊ, राजा देवनानी, टेकेश्वर जैन, आशाराम नेताम, संजय सिन्हा, पंचू राम नायक, गिरधर यादव, उत्तम यादव, जयप्रकाश गेडाम, राजीव श्रीवास, भानु नेताम, पीयूष वलेचा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।