The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जिला प्रशासन से बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार, मदद के लिए तहसीलदार व उनकी टीम मोर्चा सँभाल की खेत मे मशीन लगवा कटवाई धान की फसल

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। अपने ही खेत की धान को कटाई करने से रोकने वाले देवर के खिलाफ एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की फरियाद को कलेक्टर चंदन कुमार ने तत्काल सुलझाया व उसके लिए राजस्व विभाग को निर्देशित कर तहसीलदार एवं नायाब तहसीलदार की टीम वहां पहुँच मोर्चा संभाला व लगभग एक एकड़ 80 डिसमिल की फसल की हार्वेस्टर में कटाई होते तक वहाँ रुककर वृद्ध महिला को कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है ऐसा कहकर उसे आश्वासन देते रहे जिसको लेकर वहाँ मौजूद ग्रामीणों में जिला प्रशासन का एक नया रूप देख सभी गदगद हो गए थे।मामला कांकेर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत मालगांव का है जहां पर पीड़ित महिला अपने पट्टे की जमीन पर लगाई गई धान की फसल को काटने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेना पड़ा । जिसका मुख्य कारण है जमीन पारिवारिक विवाद के होने के चलते पीड़ित महिला का देवर अपने खेत में लगे धान की फसल को काटने नहीं दे रहा था और पीड़ित महिला के बेटों के साथ मारपीट कर थाने में झूठा रिपोर्ट तक दर्ज कराया । जिसके बाद पीड़ित महिला कलेक्टर को इस सबन्ध म3 ज्ञापन सौंपकर अपने खेत में लगे धान की कटाई करने की गुहार लगाई थी । तब जिला प्रशासन के द्वारा मामले की जांच कर तहसीलदार आनंद नेताम,नायाब तहसीलदार परमानंद बंजारे, पटवारी को मौके पर भेजकर हार्वेस्टर मशीन से पीड़ित महिला के खेत में जाकर धान कटवाया गया पीड़ित महिला ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *