पुलिस महकमे में खुशी का उत्साह,10 ने किया सरेंडर,13 नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर/रायपुर। जगदलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को बस्तर संभाग घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 10 माओवादियों ने हथियार डाले हैं,तो वहीं पुलिस और सुरक्षाबलों ने बीजापुर से 13 नक्सलियों को हिरासत में लिया है। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस महकमे में उत्साह है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में विभाग को माओवादी संगठनों के खिलाफ और भी सफलताएं मिलेंगी।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में सीआरपीएफ की 168 बटालियन और जिला बल की जॉइंट टीम ने बुडगीचेरु नाले के करीब से जवानों को देख जंगलों की तरफ भाग रहे 4 संदिग्धों को पकड़ा था, जवानों ने इनके पास से भरी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है । वहीं जिले के ही टेकामेटा से 5 और रायगुडा से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी माओवादियों की पहचान के बाद पता चला है कि इनके खिलाफ पहले से कई अपराध दर्ज हैं। इधर सुकमा में 10 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार नक्सलियों में के नक्सली में एक लाख रुपये का ईनामी भी शामिल है।