शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रथम कर्तव्य- ऋषि शर्मा
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा आज 3 मई को कैलाश नगर स्थित पुलिस चौकी के पास जनससमया निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्ड क्रं. 01, 02, 03 एवं वार्ड क्रं. 08 के निवाससियों से मूलभूत समस्या व अन्य योजनाओं से संबंधित 82 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 125 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण व आयुष्मान योजना का लाभ देते हुए कार्ड बनाये गये। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने शिविर में बताया कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा प्रवास के दौरान निर्देशित किया था कि नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत परिवारों के समस्याओं से रूबरू होने उनके नजदीक वार्ड तक, मोहल्ला तक घर-घर जाकर उनके समस्याओं को समझे व उसका निराकरण करने का प्रयास करें एवं शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होनें निर्देशित किया है कि मई माह के अंतिम तक वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुचने को कहा है उसी तारतम्य में नगर पालिका की जनप्रतिनिधि टीम, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी टीम व खाद्य विभाग, नजूल विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करते हुआ 03 मई से लेकर आगामी 31 मई तक प्रत्येक वार्डो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो पूरे माह भर चलेगा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करना व जनकल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा प्रथम कर्तव्य है सभी वार्ड के पार्षद लगातार अपने-अपने वार्ड के कार्यो पर लगे हुए है फिर भी कुछ कार्य छूट जाते है उसके लिए हम जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर रहे है आवेदन प्राप्त कर रहे है एवं उसका निराकरण करने का प्रयास भी हर संभव किया जायेगा। कल 4 मई को भी इसी वार्ड में शिविर का आयोजन होगा जहां अपना समस्या व मांग हेतु आवेदन दे सकते है।जनसमस्या निवारण शिविर में नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, सभापति प्रमोद लुनिया, वार्ड पार्षद उमंग पांडे ने भी संबोधित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने व अपने समस्याओं को हम तक रखने की अपील की। इस अवसर पर संजय लांझी, मोहित माहेश्वरी, दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, बलदाउ चंद्रवंशी, देवा साहू, हिरेश चतुर्वेदी, बिन्नू तिवारी, दीपक ठाकुर सहित अधिक संख्या में वार्डवासीगण उपस्थित रहे।*शिविर स्थल में बनाये गये आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड*मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कैलाश नगर मंच के पास आज शिविर का आयेाजन किया गया जहां आधार कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा वार्ड के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।