धीवर समाज ने महा पंचमी महोत्सव पर निकली भव्य चुनरी शोभायात्रा

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। धीवर समाज धमतरी की ओर से मां शीतला मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 10 अक्टूबर रविवार को सांय 4 बजे शहर के प्राचीन मठ मंदिर परिसर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। डीजे और धुमाल के साथ भक्ति संगीत की धुन पर निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे । यह शोभायात्रा शहर में सदर मार्ग होते हुए मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंची। यहां देवी को चुनरी और प्रसादी चढ़ाने के बाद नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुँची। यहां विशेष पूजा अर्चना के बाद मन को शीतलता देने वाली मां शीतला मंदिर दरबार पहुंच कर महापंचमी की विशेष आराधना की गई। देवी मां को छप्पन भोग चढ़ाकर धीवर समाज शहरवासियों की खुशहाली की कामना की। साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। शोभायात्रा में मुख्य रूप से धीवर समाज के प्रमुख व मछुआरा नेता रामकृष्ण धीवर डायरेक्टर,BICOP मछलीपालन मंत्रालय भारत सरकार नई  दिल्ली, महा संरक्षक परमेश्वर फूटान, होरीलाल  मतस्यपाल, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर ने बताया कि शहरवासी एवं समाजजनों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना से धीवर समाज की ओर से हर साल शोभायात्रा निकालकर कर मां बम्लेश्वरी, मां विंध्यवासिनी एवं माता शीतला को चुनरी एवं भोग चढ़ाया जाता है । बुजुर्गों की ओर से शुरू की गई इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाया  जा रहा है। समाज के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र नाग ने बताया कि इस साल शारदीय नवरात्र में 180  मनोकामना जोत प्रज्जवलित किया गया है। शोभायात्रा में पूर्व पार्षद फिरोज हिरवानी प्रकाश नाग, मीना बैगा नाग, गणपत कोसरिया, त्रिलोक मीनपाल पुष्पेंद्र हिरवानी,केशव सपहा, रमेश कोसरिया, आशा धीवर, धृति हिरवानी, शीला धीवर, लता नाग रेखा नाग युवा दुर्गेश रिगरी, संतोष सरवा, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फुटान,  पार्थ हिरवानी कृष्णा हिरवानी, गणेश कोसरिया, तेजराज  रिगरी, लेखराम नाग, उत्तम धीवर सोनू राम सपहा, राजू ओझा, दिलीप धर्मगुड़ी, मोतीलाल धीवर, देव फुटान, बसंत कुमार,  हेमंत धर्मगुड़ी, गजानंद धीवर,  डॉक्टर ओम प्रकाश मत्स्यपाल,गोविंदा कोसरिया, तरुण जगबेड़ा, वीरू हिरवानी उमेश नाग रूपनारायण, अर्जुन नाग, आदि युवा साथी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.