The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अगर प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल नहीं दे पा रही, तो चावल का मूल्य ही उन हितग्राहियों के खाते में डाले भूपेश सरकार —भाजपा

Spread the love

जगदलपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में रविवार को राशन दुकान के सामने धरना दिया गया । प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल प्रतिमा प्रदान किया जाना था किंतु प्रदेश की भूपेश सरकार ने गरीबों के अनाज का वितरण न कर उसका घोटाला किया और गरीब जनता के अनाज पर डाका डाला इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियो मैं उपस्थित पूर्व विधायक संतोष बाफना जी ने कहा कि यह चावल घोटाला तो पूरे प्रदेश में सभी जनता को पता है पर क्या यह भूपेश सरकार ने इन 3 सालों में इस वार्ड में क्या एक नया इतना भी जोड़ा क्या एक नया आंगनबाड़ी भवन भी बनाया या कुछ ऐसा काम किया जो वादे उसने किए थे अब इनसे और कोई उम्मीद नहीं की जा सकती पर मैं उनसे आग्रह करता हूं कि हमारे गरीब जनता का अनाज उन्हें आने वाले 2 महीनों में सामान्य रूप से वितरण करें राजाराम तोड़ेम जी ने कहा छत्तीसगढ़ में जितने भी घोटाले हो रहे हैं मुझे ऐसा लगता है उसका पैसा दिल्ली में स्थित एक परिवार के पास जा रहा है इसी कारण से आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री अन्य कल्याण योजना के तहत अनाज का वितरण न कर उसमें घोटाला किया जा रहा है संजय पांडे जी ने कहा आप लोगों को पिछले 10 महीने से 5 किलो अनाज नहीं दिया जा रहा है उस अनाज के बदले प्रति किलो ₹36 के हिसाब से आपके अकाउंट में पैसा जमा किया जाना चाहिए वरना भूपेश सरकार को आप सभी से माफी मांग कर इस्तीफा दे देना चाहिए नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा की प्रदेश की भूपेश सरकार ने आम जनता और राशन संचालकों से यह कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना यह लागू नहीं है पर आप सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि आपके अनाज का मूल्य प्रदेश की भूपेश सरकार केंद्र सरकार से पाई पाई का हिसाब ले रही है और जो पैसा वह अपनी राजनीति चमकाने में इस्तेमाल कर रहे हैं गरीबों के हक का अनाज उन्हें ना देकर न जाने दिल्ली में किसके यहां छोड़ कर आ रहे हैं इस कार्यक्रम में केके द्विवेदी जी नरसिंह राव,महेश कश्यप, अविनाश श्रीवास्तव,गणेश काले,रोशन झा,गोविंद ईनानी केके द्विवेदी,मोतीराम बघेल,योगेश ठाकुर, ममता पोठाई,पुनीता सोनी,राजा यादव,योगेश मिश्रा,आनंद झा, अभिषेक तिवारी,बंटू पांडे,शिरीष मिश्रा,विवेक साहू,सतीश बाजपेई,राम कुमार मंडावी,दीपेश यादव,कैलाश राकेश सोनी मनीष पवार सूरज मिश्रा मुकेश ठाकुर जितेंद्र नागएवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *