The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लाखों का माल जप्त

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर । भानपुरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से लाखों रुपये के गांजा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने आज रविवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।भानपुरी टीआई राजेश मरई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बेलिनो कार में तीन लोग संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की तरफ से रायपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा और एएसपी अंकिता शर्मा व ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम ने नेशनल हाईवे 30 में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जगदलपुर की तरफ से रायपुर की ओर जा रही एक बेलिनो कार जीजे 12 डीएस 3316 को रोका। रोकने के बाद पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों से पूछताछ करते हुए कार की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने कार में छुपाकर रखा लगभग 51 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत दो लाख पचास हजार रुपये बताई गई है। कड़ी पूछताछ में कार में सवार तीनों आरोपी सत्येंद्र यादव 29वर्ष, मुकेश राय 29 वर्ष और अविनाश कुमार सिंह 31 वर्ष सभी निवासी पटना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो लोग यह गांजा ओड़िसा से बिहार लेकर जाने की फिराक में थे। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बेलीनो कार और आरोपियों के 3 मोबाइल फ़ोन भी जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *