लखीमपुर खीरी केस की जांच करने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम, CCTV की जांच जारी
द पोपटलाल — यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस 10अक्टूबर को मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। पिछले रविवार को तिकुनिया इलाके में बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें चार किसानों समेत आठ की मौत हो गई थीं मामले की जांच करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के अधिकारियों ने दंगल कार्यक्रम स्थल के नजदीक लगे पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। बता दें कि आशीष मिश्र से हुई पूछताछ के दौरान उसने पेट्रोल पंप पर मौजूद होने का जिक्र किया था। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अजय मिश्र का बेटा आशीष इस मामले में मुख्य आरोपी है.।आशीष मिश्र के बयानों को क्रॉस एग्जामिन करने के लिए डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, सीओ गोला संजय नाथ तिवारी समेत पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद थे।