सवैधानिक स्वतंत्रता के अधिकार का सरकार कर रही है हनन-विजय मोटवानी
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी।कवर्धा में दो संप्रदायों के बीच हुई हिंसक वारदातों के पश्चात दोषी व्यक्तियों को छोड़कर निर्दोष लोगों के विरुद्ध किए जा रहे कार्यवाही पश्चात शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक तरीके से सकारात्मक विरोध दर्ज करा रहे ,व्यक्तियों पर गैर- जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए लोगों को परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा है उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदेश संगठन के आह्वान पर तथा पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार से प्राप्त दिशा निर्देश में प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यवाही को आ मानवीय कृत्य बताते हुए विरोध दर्ज कराते हूए इसी भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य रत्नाबांधा चौक में जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला जलाया गौरतलब है कि उक्त आयोजन पूरे जिले के 12 मंडलों में एक साथ किया गया। इस अवसर पर विजय मोटवानी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र में विरोध दर्ज कराया जाना प्रत्येक नागरिक के स्वतंत्रता का संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है लेकिन प्रदेश सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए लोग आम जनता के अधिकारों का हनन कर रही है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि धमतरी जिले के भी लगभग 25 से ऊपर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके परिवार वालों को इसकी सूचना भी नहीं दी गई है जो पूर्णता विधि विरुद्ध है अविलंब इनकी रिहाई नहीं की गई तो हम जिले में आंदोलन का विस्तार करेंगे।
उक्त अवसर पर उपस्थित रहने वालो मे पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा,मंडल अध्यक्ष विजय साहू,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बीथिका बिश्वास,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,जय हिंदूजा,कीर्तन मिनपाल,अविनाश दुबे,शिवदत्त उपाध्याय,जनपद सदस्य पिंकू साहू,शिव नारायण छांटा,रोहिताश मिश्रा ,वरिष्ठ पार्षद दीपक गजेंद्र,नीलू डागा,सरिता असाई,श्यामलाल नेताम,श्यामा साहू,प्राची सोनी,चित्ररेखा निर्मलकर,दमयंतीन गजेंद्र,रितेश नेताम,हेमराज सोनी,कैलाश सोनकर,बलराम गुप्ता,पुष्कर यादव,देवेश अग्रवाल,रिक्की गनवानी,मिथलेश सिन्हा,सूरज शर्मा,गोपाल साहू,दीपक लालवानी,चिराग आथा,प्रिंस जैन,शुभांक मिश्रा,तुषार,अभिषेक शर्मा,हर्ष अग्रवाल,सन्नी असाई सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।