बेसिक ज्ञान को पहले प्राथमिकता दें, विद्यालयीन समय में शिक्षक अनावश्यक रूप से ईधर – उधर न घूमे : हेमंत साहू
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही हैं इसी को ध्यान में रखते हुए फिंगेश्वर विकासखंड में भी अधिकारियों के द्वारा सभी विद्यालयों में सतत निरीक्षण किया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला – पतोरा का आकस्मिक निरीक्षण करने एबीओ हेमंत साहू के द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं में हो रही पढ़ाई-लिखाई व अन्य गतिविधियों का बड़े ही बारीकी के साथ अवलोकन किया इस पर एबीओ ने कहा – बच्चों के स्तर को बनाए रखने के लिए सबसे पहले सभी बच्चों को बेसिक ज्ञान की जानकारी दे ताकि पढ़ाई-लिखाई के स्तर को मजबूत व सुदृढ़ किया जा सके । इसकी शुरुआत प्राथमिक स्तर से शुरू हो जाती है । क्योंकि प्राथमिक स्तर शिक्षा के नजरिए से नींव का कार्य करती हैं यदि नींव मजबूत हो तो आगे पढ़ाई लिखाई करने में बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता इसके लिए बारह खड़ी , मात्रा ज्ञान, अंग्रेजी में छोटे बड़े अक्षरों की पहचान ,अंकों में इकाई दहाई व सैकड़ों की पहचान करना आना चाहिए इन छोटी – छोटी पर ज्ञान की दृष्टि में प्राथमिक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण है जिस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ।कक्षा के बीच जाकर छात्र – छात्राओं से विषय पर आधारित बेसिक शिक्षा पर चर्चा करते हुए नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए सभी बच्चों को प्रेरित करें लम्बी अनुपस्थिति वाले यदि कोई बच्चें है तो उनके पालक से सम्पर्क कर अपने बच्चे को लाने के लिए निवेदन करें बच्चों की उपस्थिति शत् प्रतिशत हो । इसके साथ ही उपस्थित शिक्षकों को विभिन्न दिशानिर्देश देते हुए कहा – विद्यालय खुलने से पांच मिनट पहले अपनी उपस्थिति दें अनावश्यक रूप से विद्यालय समय में इधर-उधर न घुमें सभी शिक्षक शाला में पुरे समय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रखें। पढ़ाई-लिखाई में किसी प्रकार से कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी ।शाला परिसर के समुचित साफ – सफाई , बच्चों के बैठने के लिए प्रयाप्त चटाई की व्यवस्था ,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में कोई कमी न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें । इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षकों को दिशा निर्देश देते हुए इन नियमों का पालन शक्ति के साथ हो ।इस अवसर पर प्रधानपाठक घनश्याम बघेल, शिक्षक थानू राम निषाद, परमेश्वर यादव, ममता सिन्हा शिक्षाविद् कार्तिक राम दीवान उपस्थित थे ।