स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर को नई भेजी गाइडलाइन,अब एक भी पॉजिटिव मरीज रहने पर संबंधित पूरे गांव और वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का दिया आदेश
रायपुर । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एकदम से बढ़े मामलों के बाद छत्तीसगढ़ सरकार हरकत में आई है। अब जांच, कंटेनमेंट जोन और ट्रेसिंग के नियमों को सख्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर को नई गाइडलाइन भेजी है। इसके तहत एक भी पॉजिटिव मरीज रहने पर संबंधित पूरे गांव और वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। अभी तक प्रशासन दो से अधिक मरीजों की स्थिति में प्रभावित घर के आसपास के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर रहा था। हवाई, रेल और सड़क मार्ग से आने वाले सभी यात्रियों की अनिवार्य कोरोना जांच का निर्देश दिया गया हैं।