आरक्षण का मुद्दा फिर गर्माया, एससी वर्ग के लोग आरक्षण घटाने को लेकर हुए आक्रोशित, कहा उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार
”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के बीच आरक्षण का मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक ओर आदिवासी समाज ने आरक्षण की बात पर दोनों ही पार्टी का विरोध जताया व अपना प्रत्याशी मैदान पर उतारा है तो वहीं दूसरी ओर कोसरिया गांड़ा समाज ने दुर्गूकोंदल में बैठक आयोजन कर अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई है। समाज के पदाधिकारियों ने बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण देने पर ही कांग्रेस पार्टी का समर्थन करेगी। अन्यथा गांड़ा समाज कांग्रेस सरकार के विरुद्ध मतदान करने की बात कही है।
गांड़ा समाज के प्रदेश संरक्षक मनीषा कुलदीप, सचिव रमेश कुलदीप, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष वत्सला टांडिया, गांड़ा समाज के जिलाध्यक्ष धन्नूराम बघेल, ईश्वर टांडिया, ब्लाक अध्यक्ष लीला प्रसाद कुलदीप ने कहा कि पहले अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 प्रतिशत था जिसे 2012 में 12 प्रतिशत कर दिया गया वर्तमान में कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण 12 प्रतिशत से 13 प्रतिशत आरक्षण विशेष विधानसभा सत्र में प्रस्ताव ला रही है। हमारी सरकार से मांग है की अनुसूचित जाति वर्ग की 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 16 प्रतिशत की जाये। क्योंकि पूर्व में अनुसूचित जाति वर्ग को यह आरक्षण मिला था, आरक्षण घटने से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार यदि अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षण विशेष विधानसभा सत्र में 12 प्रतिशत से बढ़ा कर 16 प्रतिशत नहीं करती तो गांड़ा समाज कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी। अन्यथा गांड़ा समाज कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी का बहिष्कार करेगी। बैठक में प्रमुख रूप से शंकर नागवंशी, अर्जुन टांडिया, मनोज टांडिया, प्रेमसिंह लोहा, ईश्वर बघेल, लतीफ बघेल, राजेन्द्र नाग, सूर्यकांत टांडिया, सवाना टांडिया, विष्णु कुलदीप, सहादूर टांडिया, परमानंद नेताम, कुंभबाई दीपक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।