खैरागढ़ पुलिस द्वारा राहगीरों को रात्रि में रोककर मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता
राजनांदगांव। थाना खैरागढ़-छुईखदान क्षेत्र में पिछले एक माह से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में सूनी जगहों में राहगीरो को रोककर मारपीट कर मोबाईल एवं रूपये लूटने की लगातार शिकयतें मिल रही थीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
क्षेत्र में हो रहे लगातार मारपीट एवं लूट की घटना से क्षेत्र के आमजनो एवं राहगीरो में दहशत का महौल बन गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव संतोष सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक संजय महोदवा के द्वारा तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, सायबर सेेेल राजनांदगांव एवं अन्य स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी साक्ष्य तथा तैनात मुखबीर की मदद से अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से सघन पतासाजी की गई । इसी दरम्यान सूत्रों से पता चलने पर की घासीराम टण्डन निवासी खम्हरिया थाना खैरागढ़ का कम कीमत पर मोबाईल फोन बेच रहा है, शंका के अधार पर संयुक्त टीम द्वारा घासी राम टण्डन को हिरासत में लिया गया। साथ ही संग्रहीत सीसीटीवी फुटेज व सायबर सेल राजनांदगांव की मदद से प्राप्त तकनीकि साक्ष्यों का बारिकी से अवलोकन व विश्लेषण करने पर आरोपी घासीदास टण्डन पिता भागवत टण्डन उम्र 21 वर्ष, अमित कोसरे पिता मन्नू राम कोसरे उम्र 18 वर्ष, मोन्टू कोसर पिता छन्नूराम कोसरे उम्र 21 वर्ष, तीनो निवासी ग्राम खम्हरिया थाना खैरागढ़ एवं अनिल कोसरे पिता रघुनंदन कोसरे उम्र 20 वर्ष, अन्नु उर्फ अनवर टण्डन पिता अफजल टण्डन उम्र 21 वर्ष, दोनो निवासी डुमरडीह थाना घुमका उक्त संपूर्ण घटनाओें से संबंधित होना पाया गया जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर सिलसिले वार तरीके से मौज मस्ती एवं अपनी जरूरते सुलभ तरीके से पूरी करने केलिए उक्त संपूर्ण घटनाओं को घटित करना स्वीकार किये है। आरोपियों का मेमोरण्डम कथन तैयार कर लूटे गये रकम, 02 नग मोबाईल फोन तथा वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त दो नग प्रयुक्त मो.सा. क्र.सीजी 08 एए 0790 एवं सीजी 04 केओ 8317 आरोपियों के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे एसडीओपी दिनेश सिन्हा थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय खैरागढ़ मे पदस्थ उनि प्रियंका पैकरा सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर एवं सायबर सेल राजनांदगांव में पदस्थ प्रभारी साइबर सेल सउनी द्वारिका प्रसाद लाउत्रे व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”