वन विभाग द्वारा पिंजरे के जरिए पकड़ा नर तेंदुआ को,स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तेन्दुआ को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अरसीकन्हार परिक्षेत्र में छोड़ा गया
धमतरी। सिहावा क्षेत्र स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम की पहाड़ी पर काली गुफा के समीप वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में 22 अक्टूबर की सुबह एक नर तेन्दुआ पकड़ा गया। गौरतलब है कि गत 11 अक्टूबर को उड़ीसा के नवरंगपुर जिले के ग्राम तुर्रीडीह से श्रृंगीऋषि सिहावा पहुंचे नरेन्द्र मरकाम के छः साल के पुत्र पर तेन्दुआ ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। क्षेत्र में तेन्दुआ के आतंक के मद्देनजर वन विभाग द्वारा अनुमति लेकर चार स्थानों पर तेन्दुआ पकड़ने पिंजरे लगाए गए। इनमें श्रृंगी ऋषि पहाड़ी काली गुफा के पास, गणेश घाट, शीतला मंदिर और घोटूपारा (मुकुंदपुर) शामिल है। वनमण्डलाधिकारी सतोविशा समाजदार ने बताया कि पकड़े गए नर तेन्दुआ की उम्र लगभग दो साल है। उक्त तेन्दुआ को पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वस्थ और अन्यत्र जंगल में छोड़ने योग्य पाए जाने पर उसे उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अरसीकन्हार परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 224 में ले जाकर पिंजरे से मुक्त किया गया। बताया गया कि पिंजरे का गेट खोलते ही तेन्दुआ दौड़कर घने जंगल की ओर भाग गया। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि तेन्दुआ को जंगल में छोड़ते वक्त वह पूरी तरह से स्वस्थ था और उसके शरीर पर घाव अथवा चोट के निशान नहीं थे। तेन्दुआ को वन क्षेत्र में छोडने के दौरान वनमण्डलाधिकारी सहित वन विभाग का अमला, पशु चिकित्सक डॉ.दीपक नाग और ग्रामीण उपस्थित रहे। इस तेन्दुआ के पकड़े जाने के बाद भी अन्य तेन्दुए होने की संभावना के मद्देनजर वनमण्डलाधिकारी ने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है।