कोविड टीकाकरण में धमतरी जिला टॉप टेन की सूची में तीसरे स्थान पर
धमतरी। वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। नतीजन धमतरी जिले को टीकाकरण में प्रदेश स्तर पर टॉप टेन की सूची में तीसरा स्थान मिला, जो कि जिले के लिए गौरव की बात है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में जहां पांच लाख 70 हजार 175 लक्ष्य के विरूद्ध पांच लाख 30 हजार 98 याने 93% लोगों को पहला डोज लग चुका है, वहीं दो लाख 15 हजार 796 याने 41% लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। इसी तरह 45 साल से अधिक आयु के एक लाख 60 हजार 753 लक्ष्य के विरूद्ध दो लाख 28 हजार 992 को टीके का पहला डोज लग चुका है, जो कि 142% और एक लाख 23 हजार 922 को दूसरा डोज लग गया है। साथ ही 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के तीन लाख 94 हजार 724 के लक्ष्य के विरूद्ध दो लाख 86 हजार 947 (73%) को पहला डोज, 81 हजार 393 (28%) को दूसरा डोज लग चुका है। इसी तरह स्वास्थ्य कार्यकर्ता के आठ हजार 144 के लक्ष्य के विरूद्ध सात हजार 327 (90%) को टीके का पहला डोज और पांच हजार 543 (76%) को दूसरा डोज लग गया। छः हजार 554 के लक्ष्य के विरूद्ध छः हजार 832 फ्रंट लाइन वर्कर्स का पहले डोज का टीकाकरण हो चुका है, जो कि 104% है और चार हजार 938 को दूसरे डोज का टीका लगा है, जो कि 72% है। डॉ.तुर्रे ने बताया कि टीकाकरण में आई कई विषम परिस्थितियों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा लोगों की आशंकाओं को दूर कर जागरूक किया गया। उन्हांने कहा कि जिले के सभी विभागीय, गैर विभागीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने वैश्विक बीमारी कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण में योगदान दिया । इस सेवा के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया और आगे भी टीकाकरण कार्यक्रम को इसी तरह लगातार चलाए जाने पर जोर दिया।