चलती ट्रेन में महिला से 2 लाख का जेवर व मोबाइल लूटकर भागा बदमाश,वारदात के दौरान ट्रेन से गिरने से बची महिला,जीआरपी में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बिलासपुर।ट्रेन में सफर कर रही महिला लूट की शिकार हो गई। लूटेरे ने चलती ट्रेन में महिला का पर्स लूट लिया जिसमें गहने व मोबाइल सहित कुल 2 लाख के सामान थे। बिलासपुर जीआरपी में शून्य की डायरी प्राप्त होने पर अज्ञात लूटेरे के खिलाफ धारा 392 मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मां नर्मदा टेडर्स शिवानंद,टैगोर स्कुल सेक्टर 02 रायपुर निवासी सुधा दिवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29-05-22 को वह अपने पति के साथ रायपुर से सतना के लिये ट्रेन 15232 गोदिया बरौनी एक्सप्रेस के कोच नं S/4 बर्थ नं 71 एवं 53 मे यात्रा कर रहे थे। उसका बर्थ नं 71 में था और उसके पति बर्थ नं 53 में था।दोनों अपने —अपने बर्थ पर लेट थे। तभी एक बदमाश महिला का पर्स छटके से खीचा तब उसने अपना पर्स पकड़े रखा जिससे वह ट्रेन की फर्स मे गिर गई। लेकिन आरोपी जोर से पर्स अपने तरफ खींचना शुरु कर दिया। वह जोर से चिल्लाई तब उसके पति और ट्रेन में मौजूद अन्य लोग महिला को पकड़ लिये नही तो पर्स के साथ बदमाश महिला को घसीटते हुए भाग रहा था वह ट्रेन से नीचे गिर जाती। घटना उसालपुर से 15 मिनट पहले का है। आरोपी महिला का पर्स लूट कर ट्रेन से कूदकर भाग गया। महिला ने जीआरपी को बताया कि उसका पर्स स्लेटी कलर का जिसके अंदर मंगल सूत्र बिझिया करधन दो हाथ की अंगुठी दो पाउजेब दो मोबाईल कान का छूमका तथा पति का मोबाईल OPPO F-PRO सीम एयरटेल 8109574552 दुसरी जीवो 8319442091 एवं प्रार्थिया का मोबाईल OPPO कपंनी का A जिसमे जीवो कपंनी का सीम 96917333362 लगी है। महिला घटना की शिकायत ट्रेन में करना चाही लेकिन ट्रेन मे कोई टीटी या पुलिस मौजूद नही मिला। पेन्ड्रा में जब ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी तब एक आरपीएफ का जवान दिखा जिसे उसने लूट की जानकारी दी तब उसने एक सादे कागज में महिला का नाम व पता नोट कर लिया।लेकिन एफआईआर दर्ज नही की,जिसके बाद महिला ने सतना रेलवे स्टेशन में घटना की रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई है।14 जून को बिलासपुर रेलवे पुलिस ने शून्य की डायरी प्राप्त होने पर असल अपराध कायम क्र 40/22 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।