बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को बुरी तरह पीटा,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर। रायपुर के दुर्गापारा इलाके बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया है। ऐसे में आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे। बहरहाल मामला रायपुर के दुर्गापारा इलाके का है, जहां एक पुलिस आरक्षक परअज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। आरक्षक हेमंत जगने पर बोतल और धारदार हथियार से प्राणघातक वार किया गया। हेमंत पुलिस लाइन में पदस्थ हैं। जानकारी के अनुसार आरक्षक हेमंत टिकरापारा इलाके में शादी कार्यक्रम में गए हुए थे, इसी दौरान दुर्गा पारा के पास चार से पांच बदमाशों ने किसी बात को लेकर आरक्षक पर हमला कर दिया। अपने पास रखें बोतल भी उसके ऊपर फोड़ दी। पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है। टीम उनकी खोजबीन में लगी हुई है।