भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने धूमधाम से मनाई होली
कांकेर। जिला कांकेर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के दाधिकारियों व सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व सैनिको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस पर्व को उत्साह व प्रेम के साथ मनाने का संदेश भी दिया।कुछ पूर्व सैनिक जो कि वर्तमान में भी किसी न किसी विभाग में अपनी सेवा दे रहे है जो जिले से बाहर है वे भी इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए।होली मिलन समारोह को रोचक बनाने हेतु नगाड़ा की भी व्यवस्था की गई थी जहां फाग गीत व नगाड़े की थाप पर सभी पूर्व सैनिक गुलाल से सराबोर होकर होली मनाई।इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संरक्षक व कांकेर तहसीलदार आनंद नेताम द्वारा सभी धिकारियों का गुलाल लगा होली की बधाई दी व अपनी पुरानी यादें ताजा की।सभी अपने सेवा के दौरान हुए किस्से को भी याद कर खूब ठहाके लगाये।पूर्व सैनिकों ने प्रति वर्ष इसी तरह होली मनाने का प्रस्ताव रखा , जिस पर सभी सहमत हैं ।इस अवसर पर संरक्षक आनंद नेताम, उपाध्यक्ष गिरीश गौतम, सचिव तेश्वर जैन मीडिया प्रभारी नुरेश कुमार गंगबेर, पुरूषोत्तम साहू, राजेश जैन, कौशल सिन्हा, तिलक नाग, लखन नेताम, रोहित नेताम, संयोग साहू, देवराम जैन अनुप जैन, राजू साहू, ननकू साहू, मनोज फिसर, बिरझु कवाची, प्यारेलाल प्रजापति , गजेंद्र साहू , अविनाश पन्थ सहित अन्य साथी मौजूद रहे।