आभार एवं स्वागत कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा का क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा आज आभार एवं स्वागत रैली कार्यक्रम में विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जनता के बीच पहुंची जहाँ क्षेत्र की जनता ने अपनी जनप्रिय विधायक भावना बोहरा का पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान ग्राम सिंघनगढ़, गैंदपुर,बाजार चारभाठा एवं धरमगढ़ में आयोजित आभार एवं स्वागत कार्यक्रम में भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए संबोधित किया और चुनाव में समर्थन देते हुए अबतक हुए विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही ग्राम जंगलपुर, मोहगांव, खैरबना एवं गगरिया खम्हरिया में भी आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। इस दौरान भावना बोहरा ने विभिन्न ग्रामों में जनता की सुविधा व प्रमुख मांग को देखते हुए विभिन्न विकास कार्यों व अधोसंरचना निर्माण हेतु घोषणाएं भी की। इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि भावना दीदी की गारंटी को पूरा करना मेरा संकल्प ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। पंडरिया विधानसभा की समृद्धि, खुशहाली, विकास एवं आप सभी की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए मैंने जो भी वादें किये हैं वह जल्द ही जमीनी स्तर पर पूरे होते हुए आपको देखने मिलेगा और हमने इसके लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। भय,भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार को समाप्त करने से लेकर पण्डरिया विधानसभा में कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए हमने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं जिसके सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिल रहा होगा।