The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पेट्रोल पम्प के मैनेजर से दस हजार की ठगी कर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

रायगढ़। तमनार पुलिस की सक्रियता से पेट्रोल पम्प के मैनेजर के साथ 10,000 रूपये की ठगी कर भाग रहे आरोपी को थाना प्रभारी तमनार व स्टाफ द्वारा सलिहाभांठा के पास घेराबंदी कर पकडा गया है । आरोपी से ठगी कर प्राप्त किए हुए नकद 10,000 रूपये, दो मोबाइल एवं एक यामहा की R-1 बाइक की जप्ती की गई है । आरोपी को धोखाधड़ी के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर बार्डर के पास स्थित पेट्रोल पम्प में एक युवक आकर बाइक खराब होना बताकर पेट्रोल पम्प के मैनेजर से नकद रूपये मांगा, उसने बताया कि उसके पास ATM नहीं है, रूपये देने पर वह आनलाइन फोन-पे कर देगा । पेट्रोल पम्प का मैनेजर फोन-पे मोबाइल पर नहीं होना बताया । तब युवक शाम करीब 04.30 बजे तमनार के हुंकराडिपा चौक पेट्रोल पम्प पहुंचा । जहां पेट्रोल पम्प के मैनेजर पिताम्बर सारथी को बताया कि उसे हाइवा बनवाना है, ATM नहीं है, नकद रूपयों की आवश्यकता है । पिताम्बर सारथी उसकी मजबूरी देखकर युवक को 10,000 रूपये दे दिया। युवक पिताम्बर सारथी के मोबाइल पर 10,000 रूपये का फोन-पे किया, फोन-पे सक्सेस फुल बताया किन्तु पिताम्बर सारथी के खाते में रूपये नहीं आया था । पिताम्बर सारथी युवक को रोकना चाहा परन्तु वह भाग निकला । आरोपी की पतासाजी कर पुलिस ने पकड़ा । आरोपी युवक को थाना लाकर नाम पता पूछने पर पहले अपना नाम अमित पांडे रायगढ़ का रहने वाला बताया , फिर बनारस का रहने वाला बताने लगा । कड़ी पूछताछ पर आरोपी अपना सही नाम पता अमित पांडे पिता जय गोविंद पांडे 23 साल निवासी पसही थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर (UP) बताया । आरोपी अमित पांडे के विरूद्ध धारा 420 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी से 10,000 रूपये नकद, दो आई फोन, एक यामहा बाइक की जप्ती की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *