वैट टैक्स मे कमी न करना जनता के साथ अन्याय-विजय मोटवानी
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का टैक्स में पेट्रोल व सीमेंट पर कमी किए जाने के पश्चात राज्य में मूल्य में गिरावट दर्ज की गई जिससे आम जनता को कुछ हद तक राहत तो मिली लेकिन राज्य की सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट टैक्स में कोई कमी न किए जाने से भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत काफी ज्यादा है इसलिए उक्त समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के धरातल पर मोर्चा खोलते हुए यह मांग की जाएगी कि अविलंब पेट्रोल तथा सीमेंट की कीमत के वृद्धि होने से आम जनता को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उससे निजात दिया जाए गौरतलब है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 5 रुपया तथा डीजल की कीमत 10 रुपया ज्यादा है उक्त संदर्भ में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि लोकतांत्रिक पद्धति से मोर्चा के कार्यकर्ता आंदोलन खड़ा करते हुए भूपेश बघेल के सरकार को बाध्य करेगी की पेट्रोल व डीजल तथा सीमेंट के अत्यधिक दामों को कम करने हेतु राज्य सरकार अपने हिस्से का वैट टैक्स में कमी करें जिससे आम जनता को राहत मिल सके विजय मोटवानी ने आगे कहा है कि उपरोक्त तीनों चीजों के मूल्य में केंद्र सरकार के राहत दिए जाने के पश्चात राज्य सरकार को त्वरित रूप से कदम उठाते हुए आम जनता को राहत दिया जाना था ना कि मूल्य को बढ़ाएं रखते हुए उनके साथ अन्याय।डीजल पेट्रोल सीमेंट मे वैट टैक्स को हटाए जाने के लिए जनतांत्रिक पद्धति से लड़ाई लड़ने का आगाज करने वालों में महामंत्रीद्व्य अविनाश दुबे ,चेतन साहू, शहर मंडल अध्यक्ष गोविंदा ढिल्लन, शामिल है।