बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा,चोरी के 5 बाइकें बरामद
जगदलपुर। शहर के अलग अलग जगहों से शातिराने तरीके से बाइक चोरी करने एक शातिर चोर को पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस बाइक चोर के कब्जे से चोरी के 5 बाइकें भी बरामद की है।डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बस्तर पुलिस के द्वारा पूरे जिले में जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार मुहिम चला रही है। इसी क्रम में बस्तर पुलिस को शहर से बाइकें चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा और एएसपी ओपी शर्मा के दिशा निर्देश और सीएसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की उक्त टीम शहर में लगे सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए मामले की जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को संजय मार्केट से एक बाइक चोरी करते और दंतेवाड़ा की तरफ जाते हुए पहचान लिया। इसके बाद पुलिस संदिग्ध युवक की पतासाजी करते हुए बचेली पहुंच गई। जहां पर से पुलिस ने शातिर बाइक चोर यशवंत मंडावी उर्फ चार्जर उर्फ गोल्डी उर्फ गोली 19वर्ष निवासी पुराना मार्केट बचेली को घेराबंदी करने के बाद धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने शातिर बाइक चोर के पास से चोरी की 5 बाइकें बरामद की है। पुलिस ने धारा 41 (1+4), 379 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।