The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

तेलंगाना में बंधक बनाए गए 33 मजदूरों की हुई सकुशल वापसी

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर/रायपुर। तेलंगाना के सिद्धीपेठ से ईंट फैक्ट्री में काम कर रहे 33 बंधक श्रमिकों की सकुशल वापसी श्रम विभाग द्वारा कराई गई। श्रम पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी 2022 को ग्राम पंचायत लोहण्डीगुड़ा के हेमुधर नाग द्वारा बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के समक्ष ककनार के पांच बंधक श्रमिकों को मुक्त कराकर वापस लाने की अपील की गई थी। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार श्रम पदाधिकारी द्वारा 3 सदस्यों का दल गठित किया गया जिसमें श्रम निरीक्षक नमिता जॉन, राजस्व निरीक्षक पवन नेताम, सहायक उप निरीक्षक सरजू राम ध्रुव शामिल थे। यह दल 19 मार्च को दल साई ईंट फैक्ट्री, सिद्दीपेट, तेलंगाना हेतु रवाना हुई और 25 मार्च को सभी 05 श्रमिकों को कार्यस्थल से मजदूरी भुगतान सहित अवमुक्त कराकर सकुशल वापस लाया गया एवं इसके साथ ही बस्तर जिले के 24 एवं अन्य 05 जिले कमशः जिला कोण्डागांव-1, जिला- नारायणपुर-04, जिला-सुकमा- 1. जिला- बीजापुर 01 तथा जिला गरियाबंद के 02 इस प्रकार कुल 33 श्रमिकों को ग्राम-पेगनापुर, जिला-सिद्दीपेठ, राज्य तेलंगाना से अवमुक्त कराकर लाया गया तथा अपर कलेक्टर अरविंद कुमार एक्का द्वारा समस्त श्रमिकों का सकुशल गृह ग्राम छोड़ने के निर्देशानुसार सभी को गृह ग्राम पंहुचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *