शहर को सुंदर बनाने वाले सफाई कर्मियों को समय पर नहीं मिल रहा वेतन, पार्षद से मिलकर समस्या के निदान की मांग
भिलाई। रिसाली नगर निगम अंतर्गत टंकी मरौदा के सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें वेतन समय पर नही मिल रहा है। साथ ही कोरोना महामारी में कई लोगों की अकाल मृत्यु के शिकार होने पर उनसे अतिरिक्त काम कराया गया। लेकिन उनका भुगतान नहीं दिया गया। हालांकि पूरे मामले में नगर निगम कुछ भी कहने से बच रहा है।
उनका कहना है कि दीपावली त्यौहार के बीच सैकड़ों सफाई कर्मियों का 4 दिन का वेतन रोक दिया गया जो आज तक नही मिला। आज भी सफाई कर्मियों का समय पर वेतन नही दिया जा रहा है। जिससे उनकी रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो गया है। परिवार के पालन—पोषण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि सफाई कर्मी डोर—टू— डोर कचरा उठाकर एकत्रित कर ले जाते है,इस दौरान कचरा को डंप करने के दौरान कई बार उन्हें चोंट लगता है। लेकिन इसके लिए भी उन्हें अपने जेब से पैसा खर्च कर उपचार करना पड़ता है। बुधवार को सफाई कर्मी वार्ड 13 के पार्षद विधि यादव से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिसके बाद विधि यादव के मार्ग दर्शन में 40 से 50 सफाई कर्मी आयुक्त कार्यालय पहुंचे। लेकिन वहां आयुक्त से मुलाकात नहीं हो पाने की वजह से वें वापस आ गए। इस संबंध में वार्ड के पार्षद विधि यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों का वेतन 376 रुपये की जगह में उन्हें सिर्फ 320 रुपये दी जा रही है वहीं बिना निष्ठा वाले कर्मचारियों को 220 रुपये वेतन मान दिया जा रहा है। सफाई कमी इससे पहले भी कई बार अपनी समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके है,लेकिन उनकी ओर कोई भी ध्यान नही दे रहा है। जिससे उन्हें इस मंहगाई की दौर में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। पार्षद ने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया है कि जब तक सफाई कर्मियों को उनकी मेहनत का पैसा नही मिलता तब तक वें उनके हक के लिए लड़ते रहेंगे।