कमरे के अंदर घुसकर मोबाइल ले भागा चोर,मामला दर्ज
रायपुर। कमरे के अंदर से मोबाइल चोरी कर लेने की रिपोर्ट मोवा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लोधीपारा कांपा पण्डरी निवासी अनिल कुमार सोनी ने थाने पण्डरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का बेटा उपर के कमरे में सोता है इस वजह से दरवाजा बंद नही किया था,16 अक्टूबर को सुबह 3 बजे जब उसकी नींद खुली तो देखा की एक लड़का काले रंग का टी—सर्ट पहना कमरे से निकल रहा है वह अपना बेटा समझकर आवाज लगाया तो वह भाग गया,कमरे के अंदर जाकर देखने पर आलमारी पर रखा प्रार्थी की पत्नी का मोबाइल कीमत 12 हजार रुपये गायब था। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामल दर्ज कर लिया है।

