The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

भीड़ के सामने युवक को पेड़ पर लटकाकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्त में चार

Spread the love

बिलासपुर/रायपुर। चोरी के संदेह में एक युवक को पेड़ से उलटा—लटका कर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में ​पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ​लिया है। दरअसल विगत दिनों एक युवक की चोरी के संदेह में बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसका वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियों वायरल होने के बाद ट्रेनी आईपीएस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
बता दें कि सीपत के ग्राम उच्च भट्टी की पूरी घटना है। रतनपुर निवासी महावीर सूर्यवंशी उच्चभट्टी में चौकीदारी का काम करता है। सोमवार को वह गांव मनीष खरे नाम के युवक के घर कुंडी खोलकर घुस रहा था। चोरी के संदेह में उसे पकड़ लिया और थाने के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी विकास कुमार (ट्रेनी आईपीएस) उस वक्त थाने में नहीं थे, तभी महावीर को पुलिस स्टाफ के हवाले कर मनीष खरे लौट गया। कुछ घंटों की पूछताछ के बाद टीआई राजकुमार सोरी ने उसे छोड़ दिया। इधर मंगलवार और बुधवार को महावीर गांव में फिर दिखा तो युवक भड़क गए। युवक के हाथों को बांधकर पेड़ पर उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटने लगे, इस दौरान युवक माफी की भीख मांगता रहा, लेकिन उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की।
भीड़ में अज्ञात शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया। वीडियों पर नजर पड़ने पर शुक्रवार को पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद ट्रेनी आईपीएस ने वीडियो में नजर आ रहे युवकों को हिरासत में लिया है।
सीपत थाना प्रभारी विकास कुमार ने शनिवार की सुबह तक मनीष खरे, युवराज खरे, जानू भार्गव और भीम केसरवानी को हिरासत में लिया गया है। विकास ने बताया कि भीड़ में मौजूद लोगों को चिन्हांकित किया जा रहा है। देखने वाले मारपीट करने वाले युवकों का साथ दे रहे हैं। 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पीड़ित युवक की तलाश की जा रही है, ताकि उससे पूछताछ कर सारा मामला क्लियर किया जा सके। सभी आरोपियों पर धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया जाएगा।

संजय चौबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *