The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कबीरधाम पुलिस द्वारा गठित ग्राम खेल समिति से लगातार जुड़ रहे वनांचल ग्राम के युवा

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में गठित ग्राम खेल समिति से लगातार अति नक्सल प्रभावित, वनांचल एवं मैदानी क्षेत्रों के गांव ग्राम खेल समिति में जुड़ रहे हैं। आज बोडला थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित ग्राम रानीदहरा के आश्रित ग्राम नयाटोला के युवाओं ने खेल समिति में शामिल होने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल ग्राम नयाटोला को खेल समिति में जोड़ा और ग्राम खेल समिति का टीशर्ट प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि कबीरधाम पुलिस के द्वारा पुलिस और आम जनों के आपसी संबंध को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा गांँव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राम के समिति का गठन किया गया है। जिसमें लगातार ग्राम वासियों के द्वारा अपने-अपने गांँव को ग्राम से समिति से जोड़ने के लिये थानों में कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है तथा स्वयं आकर ग्राम खेल समिति में जुड़ने का प्रस्ताव रख रहे हैं और ग्राम खेल समिति से जोड़ा जा रहा है। आज ग्राम रानीदहरा के आश्रित ग्राम नयाटोला को ग्राम खेल समिति में जोड़ा गया।

ग्राम खेल समिति के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का दे रहे जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि आमतौर पर खाकी वर्दी पहने हुए किसी भी अधिकारी कर्मचारी से आम जनता दूर भागती है, जिन्हें आपस में जोड़े रखने के लिए खेल समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में विभिन्न खेल के माध्यम से ग्रामवासियों को जन कल्याणकारी योजना, शासन प्रशासन एवं उनके अधिकारों की जानकारी भी दी जा रही है।

ग्राम खेल समिति का उद्देश्य पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि ग्राम खेल समिति का उद्देश्य यह है कि खेल के माध्यम से ग्रामीण पुलिस के साथ जूड़े रहे है। ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों से दूर रहे। इसके अलावा पुलिस व ग्रामीणों के बीच दोस्ताना व्यवहार रहे। उन्होंने बताया कि वनांचल क्षेत्र के ग्रामों के युवाओं को खेल के माध्यम से पुलिस के साथ जोड़ने के लिये ग्राम खेल समिति का गठन किया गया है। अति नक्सल प्रभावित, वनांचल के गठित ग्राम खेल समिति कबड्डी टीम के चयनित खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *