16 सौ बल्क लीटर का महुआ शराब के साथ,तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

बलौदाबाजार। जिले में आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम ने शराब की अवैध, बिक्री के खिलाफ कार्रवाई में 1616.5 बल्क लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब व 38 हजार 400 किलो महुआ लाहन जब्त की है। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,एच 34 (2), 59 (क) के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर 3 आरोपियों को जेल दाखिला किया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय आबकारी उडऩदस्ता टीम ने सरसीवां क्षेत्र के ग्राम सलौनीकला, चिरचुआ, जैतपुर, रनकोट, शुक्लाभाठा में 6 अलग-अलग मामलों में 896.5 बल्क लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब (कीमत 89 हजार 650 रुपए) व महुआ लाहन 15 हजार 200 किलो जब्त कर मौके पर लाहन का नष्टीकरण किया है। उसी तरह बिलाईगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा मे 1 प्रकरण में 520 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब (कीमत 52 हजार रुपए) जब्त की गई। साथ ही 15 हजार किलो महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। एक अन्य कार्रवाई में कसडोल क्षेत्र के भैसामुड़ा, घटमड़वा, राजादेवरी में 4 प्रकरण में 200 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब (कीमत 20 हजार रुपए) जब्त किया गया। साथ ही 8 हजार 200 किलो महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। सरसीवां, बिलाईगढ़, कसडोल क्षेत्र महुआ शराब के निर्माण व विक्रय के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र में महुआ शराब से जनहानि की संभावना बनी रहती है।
30 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
कोरदा (लवन)। ग्राम खैरा (दतान) में छापामारकर पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब जब्त की है। आरोपी अनिल कुमार डहरिया पिता लतेल डहरिया (36) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.