मृत्यु सैया में सो गए रावण के रोल निभाने वाले सागर सोनकर

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं सोनकर समाज के राज उपाध्यक्ष तथा दशहरा पर्व में रावण का रोल निभाने वाले सागर सोनकर का सोमवार को सुबह राजधानी रायपुर के एम एम आई हॉस्पिटल में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। करीब 52 वर्षीय सागर सोनकर अत्यंत मिलनसार थे वह रावण के किरदार में राजसी वेशभूषा पहनकर जैसे ही दर्शकों के बीच पहुंचते थे और अट्टहास देकर रावण के डायलॉग को हूबहू प्रस्तुत करते थे लोग उन्हें देखने टूट पड़ते थे। बताया जाता है कि अंचल में रावण के शानदार किरदार निभाने के कारण उन्हें खासा पहचान मिली थी। उनके मित्र राजू सोनकर ने बताया कि सागर अत्यंत मिलनसार व सरल स्वभाव के साथ-साथ सज्जन पुरुष थे‌। असमय उनके जाने से पूरे नगर में शोक की लहर है। सोनकर समाज के महामंत्री चेतन सोनकर ने बताया कि उनके जाने से समाज को जो क्षति हुई है उन्हें पूरा नहीं किया जा सकता। उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनकर समाज के पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी बिसौहा हरित, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के पूर्व अध्यक्ष राघोबा महाडिक, नगर पंचायत राजिम के पूर्व अध्यक्ष पवन सोनकर, किसान सेवा समिति के अध्यक्ष चोवाराम साहू, सोनकर समाज राज अध्यक्ष नंद कुमार सोनकर, भूखन पटेल, अमर सोनकर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.