राजधानी में पांच मकानों का ताला तोड़कर चोरी,सोने,चांदी के गहने व नगदी संदूक सहित उठाकर ले गए
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों ने शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए लोगों के सूने मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने,नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेश्वरी विहार भाठागांव रायपुर निवासी सतीश सिंह राजपूत 55 वर्ष ने पुरानीबस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 मई को वह अपने परिवार के साथ घर में मकान में ताला लगाकर गुढियारी गए थे। शाम को जब उनका बेटा घर आया तब देखा की मकान का ताला टुटा हुआ है,अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था,इस सूचना उसने प्रार्थी को दिया तब वह वापस अपने घर आकर देखा तो आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवर कीमती करीब 55000/-रू0 एवं सन्दूक में रखे नगदी रकम 70000/-रू0, FD पत्र, चार आधार कार्ड, दो ऋण पुस्तिका, बैंक आफ बड़ौदा का पासबुक व 01 चेक बुक एवं घर का रजिस्ट्री पेपर जुमला कीमती 125000/-रू0 को कोई अज्ञात चोर संदूक सहित उठाकर चोरी कर ले गया है।इसी तहर त्रिमूर्ती नगर मठपुरैना टिकरापारा में चोरों ने शादी समारोह में शामिल होने गए तीन लोगों के मकान का ताला तोड़कर नगदी व सोने,चांदी के गहने समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 2 लाख के करीब बताया जा रहा है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि चोरों ने इस घटना को 7 से 10 मई के बीच अंजाम दिया है। जिसकी रिपोर्ट 11 मई को थाने में दर्ज कराई गई है। तथा डीडीनगर इलाके में 10 मई को परिवार सहित शादी कार्यक्रम में ऋषिकेश उत्तराखण्ड गए एक व्यक्ति के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी के गहने 5 जोड़ी पायल,बिछिया,अंगुठी चोरी कर ले गए है। परिवार के वापस आने के बाद चोरी गए अन्य सामान का पता चल पायेंगा।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।