फिर शुरू हुआ हुक्का बार पुलिस को भनक तक नही,रात- दिन युवाओं का लगा रहता है मजमा
राजनांदगाव । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हुक्का बार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के बाद भी हुक्का बार संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं और आज पर्यंत तक हुक्का बार में युवाओं का मजमा लगा हुआ दिख रहा है। पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं है कि कहां-कहां हुक्का बार चल रहा है या फिर पुलिस जान कर भी अंजान बनी हुई हैं।सूत्रों से मिली जानकारी और वीडियो के अनुसार और सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि राजनांदगांव में हुक्का बार प्रतिबंध का कोई असर नहीं हुआ है। हुक्का बार का कारोबार बेधड़क चल रहा है, जबकि राज्य सरकार ने इस पर स्पष्ट आदेश निकाला है कि यदि हुक्का बार संचालन करते कोई पकड़ा जाता है तो उसे 3 वर्ष का कारावास और 50 हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा। इसके बाद भी हुक्का बार संचालक सरकार के इस फैसले को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं और बेधड़क हुक्का बार का संचालन कर रहे हैं । इससे साफ नजर आ रहा है कि यह सब कुछ या तो सेटिंग में चल रहा है या फिर पुलिस की नाक के नीचे पुलिस को ठेंगा दिखाने का काम हुक्का संचालक कर रहे हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर कीरो का कहना है कि सूचना पर हमने दबिश दी लेकिन वहां कुछ नही मिला।