अभी लोकसभा चुनाव है, साधराम की हत्या साजिश तो नही, इस बिंदु पर जांच करे पुलिस- विधायक द्वारकाधीश

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। विधानसभा के बाद सीधे यादव समाज चरवाहा न्याय यात्रा में पहुँचे तीन विधायक। विधानसभा सत्र में कवर्धा के लालपुर में हुए साधराम यादव के हत्या का मामला जमकर गरमाया। इसके बाद विधानसभा से यादव समाज के तीन विधायक कवर्धा में आयोजित चरवाहा न्याय यात्रा में शामिल हुए। साधराम हत्याकांड मामला थमने का नाम नही ले रहा , यादव समाज के द्वारा CBI जांच, उचित मुवावजा के साथ परिजन में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करने पर उतर चुके है, वही यादव समाज के चरवाहों के द्वारा आज चरवाहा न्याय रैली का कार्यक्रम का आयोजन किया जहां छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रपुर के विधायक रामकुमार तो वही खल्लारी विधानसभा से द्वारिकाधीश विधायक सहित सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित हजारो की संख्या में यादव समाज शामिल रहे। विधायक द्वारकाधीश यादव ने कहा कि यादव समाज के सीधे साधे साधराम का किसी से कोई लेनादेना नही था। अभी लोक सभा चुनाव है और साधराम की हत्या सडयंत्र है। इसकी जांच करना जरूरी है। बतादे की साधराम यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के मुख्य आरोपी आयज खान व इदरीश खान के ऊपर UAPA के तहत कार्यवाही की है बावजूद कार्यवाही से यादव समाज अभी भी असंतुष्ट दिखाई दे रहे है ,जिसके चलते यादव समाज के द्वारा शहर के पटेल मैदान में सभा कर नगर में रैली निकाली गई वही भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने सत्ते में बैठी सरकार पर तंज कसते हुवे कहा कि सरकार लाखो करोड़ो में बजट पेश की है पर साध राम यादव के परिजन को को चंद रुपये देकर न्याय दे रही है बल्कि मामले में CBI जांच हो परिजन को 1 करोड़ मुवावजा राशि देकर सरकारी नौकरी देने चाहिए, वही मांगो लेकर आज शहर में चरवाहा न्याय रैली का आयोजन किया गया है, अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तो आने वाले समय मे यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.