उत्तर प्रदेश में लगा हुआ है अघोषित आपातकाल- रेखचंद जैन

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

रायपुर। इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा के केंद्रीय पर्यवेक्षक जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के साथ अलोपीबाग के सोवतियाबाग में कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह के पक्ष में चौपाल आयोजित कर उन्होंने मौजूदा योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है यहां की जनता डरी और सहमी हुई है की अगर कोई योगी का विरोध करेगा तो उसके घर को तोड़ने के लिए घर के सामने बुलडोजर खड़े कर दिया जाता है, प्रदेश की आशा बहने अपना अधिकार मांगने पर, नौजवान,युवा रोजगार मांगने पर लाठी व डंडो से पीटा जाता है, किसान अपना हक़ मांगता है तो गाड़ियों से कुचल दिया जाता है पूरे प्रदेश की जनता में महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है ऐसी तानाशाही सरकार की किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी , महिला उत्पीड़न,कमरतोड़ महंगाई एवम जनविरोधी नीति से मुक्ति पानेके लिए योगी की अत्त्याचारी सरकार को उखाड़ फेकने और कांग्रेस प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह कोपंजा छाप पर बटन दबाकर प्रचण्ड बहुमत से विजयी बना कर प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर कॉंंग्रेस प्रत्त्याशी अनुग्रह नारायण सिंह के साथ सुभाष पांडेय, कमलेश सिंह, अभिषेक पांडेय, शिवसेवक सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, अमन सिंह, मानस शुक्ला , मनोज कुमार, दिनेश सरोज, अमित कुमार, संजय पांडे, शुशील जैन, राम मनोरथ सरोज, आर के गौतम सीता राम सिंह, छेदी लाल गुप्ता, जगदलपुर जिला महामंत्री हेमू उपाध्याय इंटर कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय सिंह एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.