बैंक के बाहर बाइक की डिक्की से हजारों रूपए की उठाईगिरी, नट गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़। बैंक के बहार खड़ी बाइक की डिक्की से हजारों रुपये उठाइगीरी करने के मामलों में नट गिरोह के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। एसडीओपी धरमजयगढ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कापू और पत्थलगांव क्षेत्र में दबिश देकर दो संदिग्ध संजय नट एवं बाबू सिंह नट को गिरफ्तार किया। पकडे गए आरोपी लैलूंगा थाना और राजिम के जिला गरियाबंद थाना क्षेत्र में उठाई गिरी की घटना को अंजाम था।
जानकारी के मुताबिक 12 मई को स्टेट बैंक लैलूंगा के बाहर डिक्की से 10 हजार रुपये की उठाइगीरी हुई थी। मामले में थाना लैलूंगा में धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया। मामले की विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिले इंनपुट के आधार पर वारदात में नट गिरोह के सदस्यों के होने की ओर जानकारी मिली। इस पर लैलूंगा पुलिस टीम ने कई बार कापू क्षेत्र में दबिश दी।
दूसरी ओर12 अक्टूबर को गरियाबंद जिले के राजिम में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बाइक से 20 हजार रुपये की उठाईगीरी हुई थी। इस पर गरियाबंद जिले से निरीक्षक राकेश मिश्रा दलबल के साथ रायगढ़ पहुंचे । एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा कापू थाने के एएसआई बृज किशोर गिरी, लैलूंगा के एएसआई चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, जॉन टोप्पो को राजिम पुलिस के साथ नट गिरोह के सदस्यों की छापेमारी में लगाया गया। पुलिस टीम ने कापू, पत्थलगांव के कई इलाकों में दबिश दी। कापू के कण्ड्रजा में घेराबंदी कर संजय नट एवं बाबू सिंह नट को हिरासत में लिया गया । संजय कुमार नट पिता कैलाश नट 29 निवासी कण्ड्रजा थाना कापू ने स्टेट बैंक लैलूंगा के बाहर डिक्की से 10 हजार रूपये की उठाईगीरी करना कबूल किया। उसने राशि खर्च कर देने की जानकारी दी। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया। थाना लैलूंगा के उठाइगीरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बाबू सिंह नट को गरियाबंद पुलिस अपने साथ ले गई है।