लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार,3 लग्जरी कार समेत लाखों का माल जब्त

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों और अन्य अपराधों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को पुलिस ने लाखों रुपये का गांजा तस्करी कर रहे 6 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से पुलिस 3 लक्ज़री कारें भी बरामद की है। एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि बस्तर पुलिस को सूचना मिली कि एक लाल रंग की स्कोडा ऑक्टविया कार में सवार दो युवक संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की ओर से रायपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एनएच 30 में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रही एक लाल रंग की स्कोडा ऑक्टविया कार एमएच 12 सीवी 9000 को रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी लेते हुए उसमें सवार दो युवकों से पूछताछ की। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार की डिक्की में छुपाकर रखा हुआ 1 क्विंटल 24 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 12 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही दोनों आरोपियों रुषीकेश बाघमोड़े (22) निवासी पुणे (महाराष्ट्र) और अक्षय चंद्रकांत सकट (21) निवासी पुणे (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया। फिर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू की। इस कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों अपने कुछ साथियों के साथ गांजा की डिलीवरी लेने जगदलपुर पहुंचे थे। उनके साथियों की एक कार उनके के लिए पायलेटिंग का काम रही थी, जो की नाकेबंदी को पार करते हुए आगे निकल गई है। वहीं उनके अन्य दो साथी एक स्कार्पियो वाहन के साथ अगली गांजे की खेप की डिलीवरी लेने के लिए जगदलपुर शहर में रुके हुए है। आरोपियों से जानकारी हाथ लगते ही पुलिस दो अलग अलग टीम तत्काल ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी बीच पुलिस की एक टीम ने फरसागुड़ा के पास से एक सिलेरियो कार एमएच 12 आरएम 5054 को पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को भी धर दबोचा। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की दूसरी टीम ने भी शहर के एक लॉज से दो संदिग्ध युवकों को एक स्कार्पियो वाहन एमएच 14 डीए 7873 के साथ पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों विकाश अम्बादास (29) निवासी अहमद नगर (महाराष्ट्र), किशन दिनकर गोपाल (24) निवासी बीड (महाराष्ट्र), सुभाष विलास तोंडे (22) निवासी अहमद नगर और हरी सानभ (22) निवासी अहमद नगर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपियों ने गांजा की डिलीवरी दिलाने वाले मुख्य आरोपी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। जिसके लिए पुलिस की एक टीम मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख), 27, 29 एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की लेकिन इन आरोपियों को हिंदी भाषा नही आती थी। सभी आरोपी मराठी भाषा और टूटी फूटी हिंदी बोल रहे थे। जिसके बाद सीएसपी किरण चव्हाण (प्रशिक्षु आईपीएस) ने पूछताछ में अहम भूमिका निभाई। दरअसल सीएसपी किरण चव्हाण मूलतः महाराष्ट्र के रहने वाले है। इसलिए उन्होंने सभी आरोपियों से मराठी भाषा में पूछताछ की। इसी पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी भी पुलिस को बताई जिससे आने वाले समय मे गांजा के बड़े तस्करों को पकड़ने में सफलता मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.