The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

32 टन लोहा लोड ट्रक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

दुर्ग । दुर्ग जिले में होली के दिन 32 टन लोहा लोड ट्रक चोरी हो गया। ट्रक मालिक को जब इसके बारे में पता चला तो उसने मामले की शिकायत भिलाई तीन पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी गोपाराय ट्रांसपोर्ट में अपने रिश्तेदार का ट्रक चलाते थे। पुलिस ने रायपुर के आगे सिमगा रोड से ट्रक को जब्त कर भिलाई तीन थाने लाया है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज से एक ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। ट्रक मालिक अर्जुन प्रसाद सिंह (61 साल) एमआईजी-2/2248 हाऊसिंग बोर्ड इंडस्ट्रीयल एरिया जामुल में रहता है। वह ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता है। उसने बताया कि उसकी स्वयं की कई गाडियां हैं। उनमें वह लोहा ट्रासंपोर्टिंग का कार्य करता है। 14 मार्च को वह अपने 18 चक्का ट्रेलर सीजी 07 एएक्स 8873 (कीमती 18 लाख रुपए) में 32 टन 760 किलोग्राम टीएमटी लोहा (कीमती 25 लाख 90 हजार रुपए) लोड करवाया था। यह लोहा बीएसपी प्लांट भिलाई से गौरीचक पटना बिहार के श्रीश्याम सेल्स AV इस्पात लिमिटेड जाना था। 14 की रात लोहा लोड करने के बाद ड्राइवर ने ट्रेलर को पंजाब रोडवेज के पास पिंटू होटल के सामने ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में खड़ा कर दिया था। होली के बाद उसे माल लेकर निकलना था। अर्जुन सिंह ने गाड़ी की देखरेख की जिम्मेदारी अपने चालक अजय चौधरी को दी थी। ड्राइवर की लापरवाही से ट्रेलर लेकर कोई दूसरा चला गया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीआई ने एक टीम को ट्रेलर की खोज में भेजा। टीम ट्रेलर को जब्त कर थाने ले आई। मामले में तीन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *