जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
THEPOPATLAL जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। जापानी पीएम 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में रहेंगे। वह आज पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वह मजबूत सैन्य सहयोग और चीन की बेल्ट एंड रोड के विकल्प का प्रस्ताव रख सकते हैं। जापानी मीडिया के अनुसार, इस यात्रा के दौरान पीएम किशिदा अगले 5 सालों में भारत में 42 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा कर सकते हैं।