चंदखुरी में तीन दिवसीय पितर मानस महोत्सव 1 अक्टूबर से

Spread the love

रायपुर । भगवान राम के ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में त्रिदिवसीय पितर मानस महोत्सव का आयोजन बीते वर्षों की भांति इस साल भी आसन्न 1 अक्टूबर से किया जा रहा है । यह आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से मां कौशल्या जन्म भूमि संस्थान व मां कौशल्या मानस शक्ति केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है ।
सेवा संस्थान के अध्यक्ष गालव साहू व शक्ति केंद्र अध्यक्ष पूरन वर्मा ने यह जानकारी देते हुये बतलाया है कि इन तीन दिनों में मानस मंडलियों द्वारा मानस गान प्रस्तुत किया जावेगा व मानस प्रवचन भी होगा । शुरूआती दिन 1 अक्टूबर को कलश यात्रा व माता कौशल्या तालाब परिक्रमा तथा देवपूजन व मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का शुरुआत होगा व पश्चात नव श्रद्धा मानस परिवार मांढर , शारदा मानस परिवार भानसोज ( बरछा ) , जय भोले मानस परिवार राजिम नयापारा व शोर संदेश मानस प्रचार समिति खैरझिटी का मानस गान तथा जिला मानस संघ रायपुर के पदाधिकारियों के सम्मान के साथ उनका उद्बबोधन होगा । दूसरे दिन 2 अक्टूबर को जय बजरंग मानस मंडली चंदखुरी , ओम आदित्य मानस परिवार भिलाई , तुलसी मानस मंडली रातापायली , मधुरिमा मानस परिवार महासमुंद , रामदास मानस परिवार बंदौरा का मानस गान सहित श्रीमती प्रभा देवी यादव चंदखुरी का पंडवानी , इदिरा कला संगीत महाविद्यालय खैरागढ़ के प्रोफेसर डाक्टर राजन यादव का उद्बबोधन व दुर्ग के हेमलाल साहू का चिकारा वादन होगा । अंतिम दिवस 3 अक्टूबर को मां शारदा मानस मंडली चंदखुरी , प्रज्ञा मानस दर्शन जीवन अर्पण मरौद , चंचल ज्योति मानस परिवार रायपुर , जय गुरुदेव हरिकीर्तन टीकमशरण गरियाबंद , शारदा मानस परिवार नारायणपुर , राजहंस मानस परिवार सोनसायटोला , मोर मयारू मानस मंडली गुदगुदा व‌ श्री हरिहर कल्लूदास मानस मंडली रायपुर द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी व तुलसी मानस प्रतिष्ठान तथा राज मानस संघ धमतरी के संत – महंत के आशीर्वचन के साथ इस महोत्सव का समापन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.