The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

पिकनिक से लौट रहें तीन युवकों रॉड व लाठी से ताबड़तोड़ हमला, सिर पर आई गम्भीर चोंटे

Spread the love

#NARESH BHIMGAJ

कांकेर। शहर में दिनप्रतिदिन मारपीट की घटनायें बढ़ती ही जा रही है। जिसका मुख्य कारण है युवाओं में नशे का क्रेज जिसको लेकर कभी कभार पुलिस भी सख्ती दिखाती है किंतु कुछ दिन बाद फिर से यही स्थिति निर्मित हो जाती है।इसको लेकर स्थानीय पुलिस को एक बड़ी व ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।सोमवार की रात्रि जो घटना घटी है शायद इस घटना में किसी की जान भी जा सकती थी। इसे भी नशे में धुत्त युवकों ने अंजाम दिया। बता दें कि कोतवाली थाना अंतर्गत मनकेशरी में पिकनिक मनाकर वापस घर लौट रहें तीन युवको के साथ भंडारीपारा और मनकेशरी के युवको ने जमकर मारपीट किया है, मारपीट में तीन युवको को गंभीर चोंटे आई है जिन्हें जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ इनका उपचार जारी है।पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें संतोष जुर्री निवासी एमजी वार्ड, अजय नेताम निवासी अन्नपुर्णापारा, करन नाग निवासी आमापारा ने बताया की वह अपने दोस्तो के साथ 4 नवम्बर को मनकेशरी बांध पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे पिकनिक मना कर जब वह अपने घर वापस लौट रहें थे मनकेशरी आवासपारा पहुंचे थे तभी आरोपी मोनू यादव निवासी भंडारीपारा व दद्दू निवासी आवासपारा मनकेशरी अपने कुछ दोस्तो के साथ रास्ते में खडा और अश्लील गाली गलौज कर रहा था जिसे देख उन्होने गाली गलौच करने से मना किया इतने में वह सभी गुस्सा हो गए और अपने दोस्तो के साथ राड, डंडा और चाकू से हमला किए है हमाले से संतोष जुर्री के सिर, हाथ पैर व पीट में चोट आया है वही अजय नेताक के भी सिर में गंभीर चोट आया करन नाग के सिर और हाथ में गंभीर चोट आया है। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनो को अपने पुलिस वाहन से ही जिला अस्पताल पहुंचाया तीनो घायलो का इलाज जारी है। इस सबन्ध में कांकेर कोतवाली प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि दोनों पक्षों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। घायलों का भी बयान लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *