The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

हाथियों को भगाने के लिये वनविभाग ग्रामीणों के साथ आपसी तालमेल बनाये ग्रामीणों को प्रशिक्षित करे प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

Spread the love

जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा है कि हाथियों को भगाने के लिये वनविभाग ग्रामीणों के साथ आपसी तालमेल बनाये ‘ ग्रामीणों को प्रशिक्षित करे ताकि ग्रामीण भी हाथियों को भगा पाये आगे हमारे द्वारा लेमरू प्रोजेक्ट की मांग करते आये है माननीय विधायक मरवाही केके ध्रुव जी विधानसभा में इस प्रोजेक्ट की मांग भी कर चुके है*पर इसका मतलब ये नही की वनविभाग हाथ मे हाथ रखकर बैठे रहे*एक के बाद एक मौत से क्षेत्र में दहशत तो फैला है*कुछ तो उपाय अब ढूढंने होंगे ग्रामीणों को हाथियों से बचाव व उन्हें खदेडऩे की बारिकियां सिखाई जानी चाहिए* ग्रामीणों को मशाल जलाकर हाथी भगाने के नियम सिखाए जाए*इसके अलावा अन्य माध्यम व साधनों से हाथियों को गांव से जंगल की ओर खदेडऩे बारिकियां सिखाई जानी चाहिये*और हाथियों से संबंधित कई जानकारियां भी ग्रामीणों को दी चाहिये आने वाले समय में हाथी प्रभावित अन्य क्षेत्रों में बारी-बारी शिविर लगाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना चाहिये वन विभाग का उद्देश्य है कि हाथियों से होने वाली जनहानियों को रोका जाए साथ ही ग्रामीण प्रशिक्षित होकर हाथियों को अपने बलबूते पर खदेड़ सके ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए*वनविभाग और ग्रामीणों का तालमेल बेहद जरूरी हो गया है*सोसल मीडिया में बुलेटिन जारी होना चाहिये अब ताकि लोग पहले से सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *