मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन आज, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के प्रमुख न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ….
”बीएन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। अखिर भारतीय जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कल 24 अक्टूबर को जिले में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के प्रमुख न्यायाधीश तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रमुख संरक्षक न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी 24 अक्टूबर रविवार को सुबह साढ़े दस बजे राज्य के सभी सिविल डिस्ट्रीक में होने वाले ई-मेगा लीगल सर्विस कैम्प का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री गौतम भण्डारी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजय के. अग्रवाल तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री संजय एस. अग्रवाल रहेंगे। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में किया जा रहा है।
ज़िला पंचायत सभागार में मेगा लीगल कैम्प का मुख्य कार्यक्रम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार भी इस कैम्प से जुड़ेंगे। मेगा लीगल सर्विस कैम्प में पीड़ितों को क्षति पूर्ति राशि का वितरण, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण, नोनी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को प्रदाय किये जाने वाले लाभों का वितरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का वितरण, राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का अंतर्गत दलहन का वितरण, संगठित और असंगठित मजदूरों का पंजीयन आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।