The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जीवन दायनी दूधनदी के अस्तित्व को बचाने समाज सेवियों की अनोखी पहल निकाली साइकिल यात्रा महाअभियान, लोगों को किया जागरूक

Spread the love

कांकेर। शहर के बीच से गुजरने वाली दूध नदी के अस्तित्व को बचाने एक बार फिर समाज सेवियों ने अपनी अनोखी पहल पेश की जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। एक ओर शैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता गढ़िया पहाड़ व दूसरी ओर शहर के मध्य से गुजरी दूध नदी अपने आप मे कांकेर शहर की शोभा बढाती है तो वहीं दूसरी ओर इस नदी की समूचित साफ सफाई व देख रेख के अभाव में यह दूध नदी अब झाड़ियों व कचरों से भरा पड़ा है ऐसा नही है कि इसके लिये कोई पहल नहीं हुई कई बार कई तरीकों से इसकी सफाई को लेकर समाज सेवियों ने अभियान चलाया पर कुछ शहर के जिम्मेदार ही इसकी जिम्मेदारी से भागते नजर आये जन समाज सेवी संस्था द्वारा समय समय पर सफाई अभियान के माध्यम से नदी के आस पास साफ सफाई की जाती रही इसके बाद भी नदी में कचरा व झाड़ झडोका देखने को मिलता रहा है। जिसको लेकर दूध नदी बचाओ की तर्ज पर इस सफाई अभियान को वृहदरूप देने समाज सेवियों द्वारा दूध नदी के उद्गम स्थल से ही साइकिल रैली निकाल दूध नदी तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कांकेर के समाजसेवियों ने अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में दूध नदी के उद्गम मलाजकुडूम जाकर रीति रिवाज के अनुसार नदी की पूजा, अर्चना व आरती कर नदी व आस पास की सफाई कर इस दूध नदी बचाओ के महाअभियान का शंखनाद किया गया व इस अभियान को रोचक बनाने उत्साही समाजसेवियों ने खुशी के साथ नाचते गाते नारे लगाते हुए और भी लोगों को उत्साहित किया। ग्राम पंचायत मर्दापोटी में ग्रामवासियों की सभा लेकर पर्यावरण रक्षा एवं दूध नदी की सुरक्षा हेतु संदेश भी दिया गया। सभा में सरपंच सहित समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया। साइकिल रैली की शुरुआत ग्राम भावगीर नवागांव से हुई और बैंड ,बाजा, नृत्य ,गीत के साथ कांकेर शहर के पुराने बस स्टैंड में संपन्न हुई इस बीच रास्ते भर पर्यावरण संबंधी संदेश देने वाले पर्चे वितरित किए गए तथा नागरिकों को नदी तालाब आदि की रक्षा का महत्व समझाया गया। साइकिल यात्रा में जन सहयोग संस्था के अलावा भी अनेक उत्साही युवकों ने अपनी ओर से भाग लिया और इस कार्यक्रम का समर्थन किया। ज्ञातव्य है कि सन् 2019 में भी दूध नदी की रक्षा हेतु साइकिल यात्रा हो चुकी है। इस बार वही कार्यक्रम दुगने उत्साह से संपन्न किया गया कांकेर की जनता ने साइकिल यात्रियों का स्वागत किया और इस सफल कार्यक्रम के लिए जन सहयोग संस्था के समाजसेवियों तथा अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को हार्दिक बधाइयां प्रदान की हैं। आज के इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने वालों में वरिष्ठ नागरिक ई एस एन कुंजू साहब, आशाराम नेताम, अनुराग उपाध्याय, संजय मंशानी, मोहन सेनापति, प्रवीण गुप्ता, धर्मेंद्र देव, सरकार सिंह ठाकुर, सागर देव, जितेंद्र प्रताप देव, रोशन मोटवानी ,चरण यादव, करण नेताम, रवि पटेल, प्रतीक पटेल, राजेश चौहान, संजू मोटवानी, सदा साहू, गोपाल पटेल ,दिनेश मोटवानी ,पिंटू महाराज, कृष्णा चौरसिया, विशाल शोरी, पप्पू साहू ,राम पटेल, रिंकू ,मनोज दुबे, रितिक सोनी तथा दिव्यांग भूपेंद्र यादव ने उल्लेखनीय सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *