स्वतंत्रता सेनानियों पर आज नदी उत्सव में होगा व्याख्यान,सरोज कंसारी ठाकुर प्यारेलाल, गोपाल यादव जल के महत्व पर रखेंगे विचार

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । त्रिवेणी संगम में चल रहे चार दिवसीय नदी उत्सव कार्यक्रम में 23 दिसंबर दिन गुरुवार को सुबह नौ बजे स्कूली बच्चों एवं स्थानीय समुदाय के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर विद्वान वक्ताओं के द्वारा विचार प्रकट किया जाएगा। यह कार्यक्रम आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार तुकाराम कंसारी एवं प्राचार्य रूपेंद्र साहू पंडित सुंदरलाल शर्मा पर विचार प्रकट करेंगे। सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा के वरिष्ठ आचार्य दीदी सरोज कंसारी द्वारा ठाकुर प्यारेलाल पर विशेष व्याख्यान देंगे। सामाजिक कार्यकर्ता, कवि एवं साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रविशंकर शुक्ला पर वक्तव्य देंगे। प्रधानपाठक गोपाल यादव के द्वारा जल संरक्षण एवं उनके महत्व को बताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर को जल संसाधन विभाग के सौजन्य से इस कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा किया गया। मौके पर महानदी मैया की आरती भी की गई और दीपदान किया गया। प्रतिदिन हो रहे इस कार्यक्रम की चर्चा पूरे प्रदेश में है। 24 दिसंबर को ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण एवं नदी जल स्वच्छता पर चर्चा, स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर वाचन, नदी स्वच्छता कार्यक्रम, नदी तट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.